Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाइस पंचांग वर्ष 58 दिन गूंजेगी शहनाईं, जानें विवाह और विदाई की...

इस पंचांग वर्ष 58 दिन गूंजेगी शहनाईं, जानें विवाह और विदाई की शुभ तिथि

marriage
marriage

नई दिल्लीः देवोत्थान एकादशी के साथ ही चार महीने से क्षीर सागर में सोए भगवान श्रीहरि विष्णु शुक्रवार को योगनिद्रा से जाग गये हैं। देवोत्थान एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाने का विधान है। लेकिन इस बार ग्रह की दशा ठीक नहीं रहने के कारण चार माह से रुके शादी विवाह सहित सभी शुभ कार्य 20 नवम्बर से शुरू हो सकेंगे। विवाह के मुहूर्त में वर के लिए सूर्य और कन्या के लिए बृहस्पति की स्थिति देखी जाती है। इसलिए इन दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन से इस वर्ष विवाह के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। लेकिन, वर्तमान में और राशि शुभ योग में नहीं आने के कारण शहनाई की गूंज 20 नवम्बर से सुनने को मिलेगी। इस पंचांग वर्ष में कुल 58 शादी के शुभ मुहूर्त हैं।

विवाह की शुभ तिथि
नवम्बरः 20, 21, 24, 25, 27, 28 एवं 30 नवम्बर।
दिसम्बरः 04, 05, 07, 08, 09 एवं 14 दिसम्बर।
जनवरीः 18, 19, 22, 23, 25, 26, 27 एवं 30 जनवरी।
फरवरीः 01, 06, 08, 10, 15, 16, 17, 22, 24 एवं 27 फरवरी।
मार्चः 01, 06, 08, 09 एवं 13 मार्च।
मईः 01, 03, 07, 11, 12, 17, 21, 23, 26, 29 एवं 31 मई।
जूनः 05, 07, 08, 09, 12, 14, 18, 22, 23, 25 एवं 28 जून।

द्विरागमन (बेटी विदाई) का शुभ दिन
नवम्बरः 24, 25, 27, 28 एवं 30।
दिसम्बरः 01, 04, 05, 07, 08, 09, 11 एवं 12।
फरवरीः 23, 24 एवं 27।
मार्चः 01, 02, 03, 08, 09 एवं 10।
अप्रैलः 20, 23, 24, 26, 27 एवं 28।
मईः 01, 04, 05 एवं 07।

मुंडन संस्कार का शुभ दिन
नवम्बरः 25, 28 एवं 30।
दिसम्बरः 05 एवं 09।
जनवरीः 23, 26 एवं 27।
फरवरीः 01, 03, 10, 22, 23 एवं 24।
मार्चः 01, 02, 03, 09 एवं 10।
अप्रैलः 24, 26 एवं 27।
मईः 01, 03, 08, 22, 24, 29 एवं 31।
जूनः 01, 02, 08, 21 एवं 28।

ये भी पढ़ें..Tulsi Vivah: रवि योग में होगा तुलसी विवाह, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र

उपनयन संस्कार (जनेऊ) का शुभ दिन
जनवरीः 26 एवं 31।
फरवरीः 01, 22 एवं 24।
मार्चः 01, 02, एवं 03।
मईः 01, 22, 24, 29, 30 एवं 31।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें