Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदुनियाPakistan: लाॅन्ग मार्च के दौरान पीएम इमरान खान पर कातिलाना हमला, पैर...

Pakistan: लाॅन्ग मार्च के दौरान पीएम इमरान खान पर कातिलाना हमला, पैर में लगी गोली

इस्लामाबादः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा। वहीं लाॅन्ग मार्च के दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास जानलेवा हमला हुआ। इमरान के कंटेनर पर अज्ञात हमलावरों ने जमकर फायरिंग की।

बताया जा रहा है कि इस दौरान इमरान खान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गये हैं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही उनकी पार्टी पीटीआई के कई अन्य नेता भी घायल हुए हैं। इससे पूर्व मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि हमारा आंदोलन अगले 10 महीनों तक चुनाव की तारीख की घोषणा होने तक जारी रहेगा। हम इन चोरों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चोरों के दास बनने से मरना बेहतर है।

ये भी पढ़ें..मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी से…

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि पार्टी इस्लामाबाद में लॉन्ग मार्च की डेट चेंज करती रहेगी। इस साल की शुरूआत में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए बाहर किए जाने के बाद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान का इस्लामाबाद की ओर यह दूसरा मार्च है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें