Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशइंक्वायरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला नकली सब इंस्पेक्टर...

इंक्वायरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला नकली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, कई सालों से…

कैथल: सीआईए-1 ने शुक्रवार को एक नकली पुलिस सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। टाउन एंड प्लैनिंग विभाग कार्यालय के बाहर सब इंस्पेक्टर की वर्दी में गिरफ्तार किए गए युवक से एक चाकू, एक कारतूस और पुलिस का नकली पहचान पत्र बरामद हुआ है। शनिवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पकड़े गए नकली सब इंस्पेक्टर युवक का नाम विक्रम है और वह नरवाना के गांव सींसर का रहने वाला है।

कैथल पुलिस को इसके बारे में जानकारी लगी तो पुलिस ने चारों तरफ से जाल बिछाकर इस को घेर लिया और कैथल के डिस्टिक टाउन एंड प्लैनिंग विभाग के बाहर से इसे पकड़ लिया। जहां वह अपनी गाड़ी में बैठा था। वह नोटबंदी में पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में उद्योगपियों से वसूली कर चुका है। लोगों को एसटीएफ का कर्मचारी बताकर पुराने नोट मिलने वालों से पैसे एंठते थे। वर्तमान में साबुन के फैक्टरी व सैलर में जाकर इंक्वायरी के नाम पर लोगों से पैसे एंठने का काम करता था। गिरफ्तार किए गए युवक के तीन से चार साथी भी बताए जा रहे हैं। उसने इसी नाम से फेसबुक अकांउट भी बनाया हुआ है। ये खुद को एसआई व एसटीएफ कर्मी बताता था। फिलहाल पुलिस जांच मामले की जांच कर रही है।

सीआईए वन इंचार्ज वीरभान ने बताया कि विक्रम नाम का यह नकली पुलिस वाला दिल्ली चंडीगढ़ में हरियाणा के कई शहरों में घूम कर लोगों के धोखाधड़ी साथ करता था। सब इंस्पेक्टर की यूनिफॉर्म डालकर अपने तीन चार सहयोगियों के साथ फैक्ट्रियों में यह कहकर छापेमारी करता कि आपकी फैक्ट्री की इंक्वायरी आई है। इसी तरह जांच के नाम पर पैसे एंठने का काम करता था। इसे अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और जानकारी ली जाएगी कि इसके साथ कितने और लोग हैं और अब तक किए इस तरह की ठगी के कितने वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें