Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार, ऐसे बुनते थे जाल

अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार, ऐसे बुनते थे जाल

सोनीपत: मोबाइल पर लिंक के माध्यम से अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ब्लैकमेल कर खाते में रुपये डलवाने का दबाव बनाते थे। इनके पास से पुलिस ने अश्लील वीडियो बरामद किये और अदालत में पेश कर सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। अलग-अलग राज्यों में लगभग 50 मामले इन पर दर्ज हैं।

पत्रकार वार्ता के दौरान गुरुवार को जांच अधिकारियों ने बताया कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देते थे। आरोपित आरिफ और शोहिल सीकरी और झझार जिला भरतपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं। इन पर आरोप है कि दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त मुलाजिम को ब्लैकमेल किया और उसकी शिकायत पर यह पुलिस कार्रवाई हुई है। छह लाख 27 हजार की दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त मुलाजिम के साथ ब्लैकमेल कर ठगी की थी। आरोपित खुद भी अपने फोन से अलग-अलग लोगों की वीडियो बनाते हैं। गिरफ्तार आरोपितों के मोबाइल से अश्लील वीडियो बरामद की गई हैं। दोनों आरोपित सात दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 43 हजार रुपये नकदी, चार मोबाइल और पॉइंट ऑफ सेल मशीन मिली है। रिकॉर्डेड वीडियो के माध्यम से यह अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते थे। पहले से महिला की अश्लील वीडियो मोबाइल की स्टोरेज में होती है। मोबाइल से अश्लील वीडियो प्ले कर देते हैं, दूसरे मोबाइल से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। करीबन एक साल से साइबर क्राइम कर रहे हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि अब तक लगभग 50 से ज्यादा लोगों को शिकार कर चुके हैं। इनके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी होनी है। आरोपितों ने यूट्यूब से सीखकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का यह गंदा धंधा शुरू किया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें