Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, रामबन से तीन IED और गोला-बारूद...

जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, रामबन से तीन IED और गोला-बारूद बरामद

पुलिस

रामबनः जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गूल इलाके से सुरक्षा बलों ने गुरुवार को तीन IED और अन्य गोला-बारूद बरामद कर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ गूल इलाके के संगलदान के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक बैग से आईईडी के तीन पैकेट और अन्य गोला-बारूद बरामद किया।

ये भी पढ़ें..बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- डबल इंजन सरकार आपके साथ

अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा गया है। उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री में 03 IED, 01 बैटरी, 17 पिका राउंड, 32 एके राउंड, 01 सेफ्टी फ्यूज, 01 डेटोनेटर, 20 मीटर बिजली के तार और 06 पैकेट विस्फोटक शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी के साथ मिले कुछ दस्तावेज संकेत देते हैं कि आतंकी इलाके में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले जम्मू पुलिस ने कठुआ जिले से तीन आईईडी, स्टिकी बम, रिमोट कंट्रोल, सहित कई घातक सामान बरामद किया था। कठुआ के एसएसपी रमेश चंद्र कोतवाल के मुताबिक जम्मू पुलिस ने इसी महीने की 2 तारीख को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी जाकिर को गिरफ्तार किया था और उसके पास से एक स्टिकी बम और 20000 रुपए बरामद किए थे। जाकिर कठुआ जिले का ही रहने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें