Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यबिजनेसGlobal Market: मिले-जुले कारोबार के बीच ग्लोबल मार्केट में रिकवरी के संकेत

Global Market: मिले-जुले कारोबार के बीच ग्लोबल मार्केट में रिकवरी के संकेत

नई दिल्लीः मंगलवार की जोरदार गिरावट के बाद आज (बुधवार) ग्लोबल मार्केट (Global Market) में रिकवरी के संकेत नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में आज हल्की बढ़त नजर आ रही है। वहीं एशियाई बाजार भी मिला-जुला कारोबार करते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान ओवरऑल मिलाजुला कारोबार करते नजर आए, हालांकि नैस्डेक में गिरावट का सिलसिला लगातार बना हुआ है।

ये भी पढ़ें..BCCI अध्यक्ष पद के लिए रोजर बिन्नी ने किया नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की संभावना

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी मार्केट मिलेजुले परिणाम के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार (Global Market) मजबूती के साथ खुले थे, लेकिन कारोबार का अंत होते-होते शुरुआती तेजी गंवा बैठे। डाओ 36 अंक की मामूली बढ़त के साथ 29,239 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। लेकिन नैस्डेक 115 अंक और एसएंडपी इंडेक्स 23 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए। वही यूएस फ्यूचर्स में तेजी का रुख बना रहा।

अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो आज एशियाई बाजार मिलाजुला कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 75.30 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स में 0.14 प्रतिशत की गिरावट बनी हुई है। फिलहाल ये इंडेक्स 26,364.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 0.66 प्रतिशत टूटकर कारोबार कर रहा है। जबकि ताइवान का बाजार 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,084.23 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशिया के दूसरे बाजारों का भी लगभग यही हाल है। हेंग सेंग इंडेक्स 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,481.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि कोस्पी इंडेक्स में अभी तक के कारोबार में 0.20 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 1.10 प्रतिशत टूटकर 2,947.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें