Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबारिश बनी किसानों के लिए आफत, मिर्च, टमाटर, मूली, गोभी और गाजर...

बारिश बनी किसानों के लिए आफत, मिर्च, टमाटर, मूली, गोभी और गाजर की फसलें बर्बाद

भिवानीः हरियाणा प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात के कारण सब्जी उत्पादक किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। मिर्च, टमाटर, मूली व गोभी की फसले अधिक बरसात की चपेट में आ गई है। इस नुकसान से बचने के लिए जिला बागवानी अधिकारी डॉ. देवीलाल ने कहा कि किसान मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी खराब फसलों का विवरण दर्ज करवाएं, ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सकें।

उन्होंने बताया कि भिवानी जिला के बवानीखेड़ा व भिवानी ब्लॉक के गांवों में मुख्यता: सब्जी की खेती होती है, जहां लगातार बरसात से नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बागवानी फसलों को अधिक नुकसान नहीं हुआ है। जिला के गांव बामला व रिवाड़ीखेड़ा के किसान सूरजमल व पवन ने अपनी टमाटर, मिर्च व गोभी की फसलों को दिखाते हुए बताया कि लगातार हुई बरसात के कारण सब्जियों के पौधें उखड़ने लगे हैं, क्योंकि सब्जियों की जड़ी गहरी नहीं होती। जिसके कारण उनकी मिर्च, टमाटर, मूली व गोभी की फसल बर्बाद हो रही है, बरसात के कारण गोभी में कीड़े लग गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी सब्जी की फसलों में हालही में सात हजार रूपये प्रति एकड़ खर्च करके स्पे्र किया था, ताकि सब्जियों की फसलों में कीड़े ना लगे। परन्तु बरसात के कारण उनकी स्प्रे धुल गई तथा उनका स्प्रे पर किया गया खर्च बर्बाद हो गया। ऐसे में उनकी मांग है कि राज्य सरकार उनकी खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे, ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सकें।

जिला बागवानी अधिकारी देवीलाल ने बताया कि जिला के विभिन्न गांवों से उन्हे मिर्च, टमाटर, खीरा, गाजर, मूली, गोभी की फसलों में नुकसान की खबरे मिली है। ऐसे में वे किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने अब तक अपनी सब्जियों की बिजाई नहीं की है, वे इसे कुछ दिन के लिए टाल दे। इसके अलावा जल्द से जल्द किसान सब्जियों के खेतों में खड़े पानी की निकासी की व्यवस्था करें, ताकि उनकी सब्जियों की फसल अधिक बरसात से बच सकें। इसके साथ ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करने की बात भी कही।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें