Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशत्यौहारों से पहले प्रशासन अलर्ट, डेयरी की दुकान पर छापेमारी कर भरे...

त्यौहारों से पहले प्रशासन अलर्ट, डेयरी की दुकान पर छापेमारी कर भरे सैम्पल

सोनीपत: मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर त्यौहार के सीजन को देखते हुए सोनीपत प्रशासन ने सोमवार को खाद्य एवं औषध प्रशासन एवं सीएम फ्लाइंग की टीम ने संयुक्त जिला सोनीपत में छापेमारी की गन्नौर की एक डेयरी की दुकान से खाद्य सामग्रियों की सैम्पल लिए।

खाद्य एवं औषध प्रशासन के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विरेंद्र कुमार व सीएम फ्लाइंग करनाल मंडल टीम से निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा व उप निरीक्षक सुनील कुमार ने सोमवार को नगरपालिका रोड स्थित खान डेयरी पर पहुंचे। डेयरी से 150 किलोग्राम मावा, 100 किलोग्राम पनीर, 220 किलोग्राम दही एवं 50 किलोग्राम सोया चाप बरामद किया। खाद्य एवं औषध प्रशासन द्वारा सभी चार खाद्य पदार्थों के अलग-अलग सैम्पल लेकर सील किये, जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला चंडीगढ़ में भेजा जाएगा।

सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन व सीएम विभाग की टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। गन्नौर में छापेमारी की सूचना मिलते डेयरी संचालकों अपनी दुकानें बंद कर दी। टीम के जाने के बाद ही डेयरी संचालकों ने अपनी डेयरी खोली।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि खाद्य एवं औषध प्रशासन एवं सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने नगरपालिका रोड स्थित खान डेयरी से चार खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए लिए हैं। इनको सील कर जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला चंडीगढ़ में भेजा जाएगा। खाद्य एवं औषध प्रशासन मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार सोनीपत जिले में कार्रवाई कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें