Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशBSF को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लाखों के मोबाइल जब्त

BSF को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लाखों के मोबाइल जब्त

मालदा: बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लाखों रुपये के मोबाइल फोन जब्त किया है। रविवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार घटना दक्षिण बंगाल सीमांत के अन्तर्गत सीमा चौकी लोधिया के इलाके की है।

बीएसएफ जवानों ने मिली जानकारी के आधार पर सीमा चौकी लोधिया से देखा कि पगला नदी में केले के तनों से बंधे हुए प्लास्टिक के कुछ कंटेनर नदी के बहाव के साथ बांग्लादेश की तरफ जा रहे हैं। सतर्क जवानों ने तुरंत ही उक्त कंटेनरों को नदी से बाहर निकाला और जब उनको खोलकर देखा तो उनमें विभिन्न कंपनियों के 317 मोबाईल फोन बरामद हुए। जिनकी कीमत 38 लाख 83 हजार रूपये आंकी गई है। जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना इंग्लिश बाजार को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें-प्रतिभा सिंह का CM जयराम पर तंज, कहा-बिना बजट हो रही…

70वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते तस्करी जैसे कामों में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का अनुभव हो रहा है और उनमें से कुछ पकड़े जा रहे है जिन्हें कानून के मुताबिक सजाएं भी हो रही हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें