नैनीताल: बीते 60 घंटों से लगातार जारी बारिश के दौरान नैनीताल में 103, हल्द्वानी मे 95, कोश्या कुटौली में 122, धारी में 75, बेतालघाट में 84, रामनगर में 19 व कालाढुंगी में 69 तथा मुक्तेश्वर में 103 मिमी और पूरे जनपद में औसत तौर पर 81 मिमी बारिश हुई है। इससे मुख्यालय सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। साथ ही नैनीताल जनपद में 29 मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
उधर, बारिश से जनपद की नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। गौला नदी का जल स्तर 4843, कोसी का 6939 व नंधौर का 4635 क्यूसेक हो गया है। अलबत्ता, अब तक जान-माल के किसी नुकसान का समाचार नहीं है। इधर, नगरी नैनीताल सहित सभी निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में बृहस्पतिवार रात्रि करीब 10 बजे से बारिश का सिलसिला करीब 65 घंटों से जारी है।
ये भी पढ़ें..Maharashtra: पिज्जा में कांच के टुकड़े मिलने का Domino ने लिया संज्ञान, होगी जांच
बारिश की वजह से नैनी झील का जल स्तर जो 6 अक्टूबर को 10 डेढ़ इंच था, वह 7 अक्टूबर को 10 फिट 2 इंच व 8 को 10 साढ़े तीन होने के बाद आज 9 अक्टूबर को 11 फिट 1 इंच हो गया है। यानी जल स्तर में पिछले दो दिनों में 11 इंच की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि यह अभी भी अक्टूबर माह के तय मानक 12 फिट से 11 इंच कम है। जबकि बारिश की बात करें तो मुख्यालय में कल 26 मिमी और आज 103 मिलीमीटर बारिश हुई है और अब तक इस वर्ष यानी 2022 में कुल 1525 मिमी बारिश ही हुई है, जो नगर की औसत वर्षा 2500-3000 मिमी से अभी भी करीब आधी ही है।
ये मार्ग हैं बंद –
गर्जिया-बेतालघाट, काठगोदाम-सिमलियाबैंड, अमृतपुर-बानना-बबियाड़, सैनिटोरियम-सिरोड़, कुकरागाड़-डालकन्या, अमृतपुर-जमरानी, रामनगर-भंडारपानी-बेतालघाट, रामनगर-भंडारपानी-रीची, गर्जिया-बेतालघाट-ओड़ाखान, भुजान-बेतालघाट, च्यूड़ी-धूरा-स्यालकोट, चड़िया-च्यूड़ी, तल्ला रामगढ़-हली हरतपा, बिचखाली-पातली, खूपा-जमरानी, झूतिया-टांडा, बतोला-जोशीखोला, तल्ली पाली-मल्ली पाली, नोना ब्यासी, गढ़खेत-पानकटारा, जिनौली-तंडी-सकदीना, बसगांव-तवाखेत, कसियालेख-सूपी, बेतालघाट-घंगरेटी, देवीपुरा-सौड़, लोहाली, बानना, कौन्ता-हरीशताल व छीड़ाखान-मिडार मार्ग बंद हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)