गुवाहाटी: प्रदेश भाजपा के नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा समेत अन्य नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
अमित शाह का स्वागत करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता एवं असम सरकार के मंत्रिमंडल सहयोगी मौजूद थे। अमित शाह अपनी एक दिन की सिक्किम यात्रा के बाद गुवाहाटी पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें-Jhansi: बुंदेलखंड शिल्पग्राम की बढ़ेगी रौनक, हस्तशिल्पियों और कारीगरों को मिलेगा…
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश भाजपा नये कार्यालय के उद्घाटन और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी देर शाम को गुवाहाटी पहुंचे। एलजीबीआई हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री डॉ. सरमा के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कलिता, केंद्रीय मंत्री सोनोवाल के साथ ही अन्य नेताओं ने जेपी नड्डा का हवाई अड्डे पर असमिया परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया।
ज्ञात हो कि कोर कमेटी की बैठक आज शाम 6 से शाम 7 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता और मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में कोइनाधारा स्थित राज्य अतिथिशाला में आयोजित की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…