Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशशिवसेना के चुनाव चिन्ह पर शिंदे गुट ने किया दावा, चुनाव आयोग...

शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर शिंदे गुट ने किया दावा, चुनाव आयोग ने उद्धव गुट से मांगा जवाब

नई दिल्ली: शिवसेना के असली दावेदार की लड़ाई एक बार फिर तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष और बाण पर चुनाव आयोग के सामने दावा किया है। इस पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को शनिवार तक जवाब देने कहा है। असली शिवसेना किसकी? इसको लेकर 7 अक्टूबर तक चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट को अपने दावे के सभी दस्तावेज जमा कराने को कहा था। इसी को लेकर एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से आज मुलाकात कर शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष और बाण पर अपना दावा किया है। चुनाव आयोग की तरफ से उद्धव ठाकरे गुट को 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक अपना जवाब और दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया है।

ये भी पढ़ें-MP में निकाय चुनाव के बाद एक्शन में BJP, कई जिला…

जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट ने 4 तारीख को भी एक पत्र लिखकर चुनाव आयोग से शिवसेना का चुनाव चिन्ह उन्हें आवंटित करने की मांग की थी। दरअसल एकनाथ शिंदे गुट का मानना है कि मुंबई में अंधेरी विधानसभा के उपचुनाव होने हैं, ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट गैरकानूनी तरीके से चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतार सकता है। हालांकि इस उपचुनाव में एकनाथ शिंदे की सहयोगी भाजपा अपना उम्मीदवार उतार रही है।

नवंबर में मुंबई की अंधेरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट जल्द फैसला चाहता है। गौरतलब है कि जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह किया था और पार्टी समेत चुनाव चिन्ह पर भी अपना दावा ठोंका था। अब मामला चुनाव आयोग के पास है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें