Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डएशिया के इस देश में जल्द शुरू होगा भारत का RuPay कार्ड,...

एशिया के इस देश में जल्द शुरू होगा भारत का RuPay कार्ड, ऐतिहासिक समझौता पर हुआ हस्ताक्षर

Rupay Debit Card

मस्कटः भारत का रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) अब मस्कट में भी चलेगा जिससे यहां रहने वाले भारतीयों को अपने परिजनों को धन भेजना और भी आसान हो जाएगा। ओमान की राजधानी मस्कट में मंगलवार को नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) और सेंट्रल बैंक आफ ओमान (सीबीओ) ने रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) को लान्च करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते के कारण वित्तीय संबंधों के नए युग का सूत्रपात हुआ है।

ये भी पढ़ें..महाकाल मन्दिरः अकेला एक ऐसा मन्दिर, जिसके परिसर में 42 देवताओं के प्रमुख मन्दिर विराजमान

इस समझौते पर हस्ताक्षर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की मौजूदगी में हुआ। इससे पहले विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने ओमान सेंट्रल बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष ताहिर अल अमरी से भी मुलाकात की। मालूम हो कि विदेश राज्य मंत्री देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार से ओमान की राजधानी मस्कट में है।

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने दोनों देशों के बीच हुए ज्ञापन हस्ताक्षर को द्विपक्षीय संबंधों में एक नया मील का पत्थर बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘ओमान सेंट्रल बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष एच ई ताहिर अल अमरी से मिलकर खुशी हुई। ओमान में रुपे डेबिट कार्ड लान्च करने के लिए एनपीसीआई और सीबीओ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ, जिससे वित्तीय संबंधों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

मुरलीधरन ने इससे पहले ओमान इन्वेस्टमेंट अथारिटी का भी दौरा किया। उन्होंने वहां ओमान इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुलसलाम अल मुर्शिदी से मुलाकात की। उन्होंने ओमान के अधिकारियों को बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के विशाल अवसरों से अवगत कराया और भारत में की जा रही विकास को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत पहलों के बारे में अवगत कराया। विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र अलबुसैदी के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।अपने दौरे के दौरान वी मुरलीधरन ने मस्कट में सुंदर और प्राचीन कृष्ण मंदिर का भी दौरा किया और ओमान में रह रहे भारतीयों के लिए प्रार्थना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें