Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोमती नदी में डूबे दोनों श्रद्धालुओं की मौत, तीन घंटे बाद निकाले...

गोमती नदी में डूबे दोनों श्रद्धालुओं की मौत, तीन घंटे बाद निकाले गए शव

लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे दो श्रद्धालुओं के शवों को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है। इनकी पहचान कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

मड़ियाव थाना प्रभारी ने बताया कि गोमती नदी में घैलापुर के पास मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। ठाकुरगंज के लाला बाग निवासी लोग विसर्जन में आए थे, जिसमें चार श्रद्धालु डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दो लोगों को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो अन्य युवक पानी के बहाव में बह गए। घटना की जानकारी पर मड़ियाव थाना की पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश में जुट गई।

ये भी पढ़ें-रोहतक में पुलिस ने 5 जी कॉलिंग को लेकर जारी की…

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डूबे युवकों के शव बरामद हो गए। पुलिस ने इनकी पहचान संतराम यादव (33) और अमन साहू (22) के नाम के युवकों के रुप में की है। दोनों ठाकुरगंज के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें