फतेहाबादः शहर के डीएसपी रोड पर रहने वाले एक युवक पर उसकी साली ने शादी करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इस मामले में अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। महिला थाना पुलिस ने इस सम्बंध में जीरो एफआईआर दर्ज कर इस बारे आगरा थाने में रिपोर्ट भेजी है। इस मामले में आगरा पुलिस मामले की जांच करेगी।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन फतेहाबाद में विवाहिता है और किराये के मकान में रहती है। कुछ महीने पहले वह अपनी बहन के घर रहने आई थी और इसी दौरान उसकी अपने जीजा के साथ दोस्ती हो गई। बाद में वह अपने गांव चली गई। इसके बाद भी उन दोनों के बीच फोन पर बात होती रही। एक दिन उसके जीजा अनिल ने उसे मिलने की बात कही। साथ ही कहा कि अगर वह नहीं आई तो वह आत्महत्या कर लेगा, जिस पर वह मना नहीं कर सकी और उससे मिलने चली गई। उसका जीजा उसे चण्डीगढ़ ले गया और वहां उन्होंने मंदिर में शादी कर ली और अनिल के साथ डेढ़ माह किराए के कमरे पर रही। 10 सितम्बर को वे फतेहाबाद आए और एक किराये के कमरे पर रहने लगे।
युवती ने बताया कि एक दिन अनिल के पास उसके मां बाप का फोन आया और उसे छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद अनिल ने 28 सितम्बर को उससे झगड़ा करते हुए मारपीट की और उसका हाथ जला दिया और उसे छोड़कर चला गया, जिसके बाद उसने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटन भेज दिया। बाल कल्याण समिति के सामने उसने यह पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने अनिल के खिलाफ दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…