Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशMumbai: त्योहारी सीजन में पीएनजी व सीएनजी के दाम बढ़े, जानें नए...

Mumbai: त्योहारी सीजन में पीएनजी व सीएनजी के दाम बढ़े, जानें नए रेट

मुम्बईः त्योहारी सीजन में सार्वजनिक क्षेत्र की गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। शहर में गैस वितरण कंपनी एमजीएल ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के भाव में चार रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) का इजाफा किया है। नई दरें सोमवार मध्यरात्रि से लागू होंगी।

ये भी पढ़ें..देश में जलेगा रावण पर MP में कई जगह होगी दशानन…

महानगर गैस लिमिटेड के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाली सीएनजी की कीमत बढ़कर 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जो पहले 80 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसी तरह खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला घरेलू पीएनजी का भाव बढ़कर 52.50 रुपये प्रति एससीएम हो गया है, जो पहले 48.50 रुपये प्रति एससीएम था। हालांकि, राजधानी दिल्ली में फिलहाल पीएनजी और सीएनजी की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एमजीएल ने जारी बयान में कहा कि सरकार ने एक अक्टूबर से नेचुरल गैस कीमत में इजाफा किया है। इसकी वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ रहा है। दरअसल, सरकार ने एक अक्टूबर से अगले 6 महीने के लिए देश में उत्पादित नेचुरल गैस की कीमत में 40 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की थी। इससे पहले एक अप्रैल को नेचुरल गैस के दाम 110 फीसदी बढ़ाए गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें