उधमपुरः इस साल शारदीय नवरात्रि में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा है। आठवें नवरात्रि तक 2.95 लाख भक्तों ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद किया है। पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार इस साल पहली नवरात्रि के दिन 42 हजार, दूसरे नवरात्रि पर 38 हजार 216, तीसरे नवरात्रि पर 34 हजार 115 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी दरबार में हाजिरी लगाई। इसी तरह गुरुवार को 34 हजार व शुक्रवार को 31 हजार 900 हजार, छठी नवरात्रि शनिवार को 43 हजार 450 और रविवार को 43 हजार श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी माता के दर्शन किए।
ये भी पढ़ें..आनुवांशिकी विशेषज्ञ स्वांते पाबो को मिला मेडिसिन का नोबेल, इन खोजों के लिए हुए सम्मानित
सोमवार को खबर लिखे जाने तक 30 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने आरएफआईडी यात्रा पंजीकरण हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। यात्रा पंजीकरण के लिए लोगों की लाइनें लगी थीं।अनुमान है कि इस बार नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं का आंकड़ा तीन लाख के भी पार हो जाएगा। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन ने वैष्णो देवी भवन सहित यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर प्रकार के उचित प्रबंध किए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)