पटनाः सार्वजनिक मंच से एक महिला आईएएस अधिकारी से सैनिटरी पैड की मांग करने वाली छात्रा रिया कुमारी की किस्मत बदल गई है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि रिया कुमारी को विज्ञापन करने का ऑफर मिला है। यह ऑफर रिया को एक सैनिटरी पैड कंपनी से मिला है। इसकी पुष्टि रिया ने खुद की है।
पटना के कमला नेहरू नगर की रहने वाली रिया ने बताया कि मेरा आईएएस अधिकारी से सवाल पूछना गलत नहीं था। वो बड़ी चीज नहीं है। मैं खरीद सकती हूं, लेकिन बिहार में गरीबी है, कई महिलाएं और लड़कियां झुग्गी-झोपड़ियों में रहती हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से नसीब होती है। तो वह पैड कैसे खरीदेंगी। मैंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा और हम वहां अपनी बात रखने गए थे। अब हम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और बताएंगे कि सैनिटरी पैड की कितनी जरूरत है। यह इंफेक्शन से कैसे बचाता है और आपके लिए यह कैसे सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें..IND vs SA T20: सूर्यकुमार यादव ने में लगाया छक्कों का…
रिया ने बताया कि सैनिटरी पैड कंपनी से कमर्शियल विज्ञापन करने का ऑफर मिला है। कंपनी ने उन्हें एक साल के लिए सैनिटरी पैड मुहैया कराने का वादा किया है। कंपनी ने कमर्शियल एड में शामिल होने का प्रस्ताव देने के अलावा ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च वहन करने का भी आश्वासन दिया है। ऑफर मिलने के बाद वह और उसके परिजन काफी खुश हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही रिया ने सार्वजनिक मंच पर एक महिला आईएएस अधिकारी से सैनिटरी पैड के इस्तेमाल करने को लेकर खुलकर अपनी बात रखी थी। इसके बाद आईएएस अधिकारी के जवाब से विवाद बढ़ गया था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…