Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने की अपील, कहा-पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों का करें...

सीएम योगी ने की अपील, कहा-पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों का करें पालन

yogi
yogi

लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा पूजा सहित धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से पूजा पंडालों के निर्माण में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रशासन इन आयोजन समितियों से संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में पूजा पंडालों में घटित कुछ घटनाओं, दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लिया जाना चाहिए। इसके लिये आवश्यक है कि विद्युत व अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए। पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि यूपी के भदोही जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गयी, जिसमें 66 लोग झुलस कर घायल हुए हैं। पांच लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें..अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक विवेक लाल को को मिला…

घायलों में 42 लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। 18 लोगों का औराई में और चार घायलों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नजर बनाए हुए हैं। वह जिले के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही शासन के अधिकारियों को इसकी निगरानी के निर्देश दिए हैं। इस प्रकार घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने को कहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें