Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमहंत नरेंद्र गिरि के कमरे से सीबीआई को मिला खजाना, ढाई करोड़...

महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से सीबीआई को मिला खजाना, ढाई करोड़ कैश और जेवरात बरामद

प्रयागराजः साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कमरे को सीबीआई की मौजूदगी में खोला गया। उस कमरे से ढाई करोड़ रुपए कैश और ज्वैलरी बरामद हुई है। सीबीआई की टीम दोपहर लगभग दो बजे से बंद कमरे से मिले कैश, ज्वेलरी और अन्य सामानों की लिस्ट तैयार की है। इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत के एक वर्ष पूरे हो गए हैं। उनकी मौत कैसे हुई थी अभी तक इसकी असलियत सामने नहीं आई है। गुरुवार को सीबीआई की टीम श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची और जिस कमरे में महंत की लाश मिली थी उस कमरे की जांच की। इस कार्रवाई के दौरान महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी महंत बलवीर गिरी भी मौजूद रहे।

सीबीआई बंद कमरे से मिले सामानों को उनके सुपुर्द कर सकती है। कार्रवाई के दौरान मठ के गेट को बंद कर दिया गया था और बाहर से किसी भी व्यक्ति को बिना सीबीआई के इजाजत के अंदर आने की अनुमति नही थी। सीबीआई के जांच अधिकारी एडिशनल एसपी केएस नेगी और सीबीआई इंस्पेक्टर की मौजूदगी में कमरे को खोला गया। इस दौरान मठ प्रयागराज के एसपी सिटी, सीओ चतुर्थ, एसीएम चतुर्थ समेत कई थानों की फोर्स और मजिस्ट्रेट मठ में मौजूद रहे। गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि 20 सितम्बर 2021 को मठ के गेस्ट हाउस में फंदे पर लटके पाए गए थे। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद प्रयागराज पुलिस ने मठ के दो कमरों को सील किया था। एक वह कमरा, जिसमें महंत नरेंद्र गिरि का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता हुआ पाया गया था और दूसरा वह कमरा जिसमें महंत नरेंद्र गिरि रहते थे। जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरी का शव फंदे से लटकता पाया गया था, वह केस प्रॉपर्टी है। मुकदमे का ट्रायल अभी शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में वह कमरा सिर्फ अदालत के आदेश से ही खोला जा सकता है, लेकिन पहली मंजिल के जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरि रहते थे, उसे आज खोला गया है।

बलवीर गिरि ने कमरा खोलने के लिए लगाई थी अर्जी
बाघम्बरी मठ के मौजूदा महंत बलवीर गिरि ने कमरा खुलवाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि मठ में पहली मंजिल के उस कमरे को खोलने की अनुमति दी जाए। जिसमें महंत नरेंद्र गिरि रहते थे। इसके बाद सीबीआई आज बाघम्बरी मठ पहुंची। सीबीआई एक-एक बारीकियों को देख रही थी। प्रत्येक सामान जो भी कमरे में हैं सबकी वीडियोग्राफी भी कराई गयी। हालांकि इस सम्बंध में सीबीआई के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें..महारानी एलिजाबेथ के ताबूत को ले जाने वाले विमान ने बनाया…

जेल में बंद है आनंद गिरि
महंत नरेंद्र गिरि के लाश उनके कमरे में ही एक साल पहले संदिग्ध अवस्था में मिली थी। हाई प्रोफाइल नाम होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम लगाई थी। महंत के शिष्य रहे आनंद गिरि एक साल से जेल में ही हैं। वह कई बार कोर्ट में जमानत के लिए याचिका भी दाखिल कर चुके हैं लेकिन कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें