Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़467 करोड़ की लागत से सुधरेंगी रायगढ़ जिले की बदहाल सड़कें: मुख्यमंत्री...

467 करोड़ की लागत से सुधरेंगी रायगढ़ जिले की बदहाल सड़कें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बघेल

रायगढ़: बारिश के बाद 467 करोड़ की लागत से रायगढ़ जिले की खराब सड़कों को बनाया जायेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को धर्मजयगढ़ के छाल में की। वे यहां लोगों की सभा को संबोधित कर रहें थे। कल ही उन्होंने जिले की खराब सड़कों पर चिंता व्यक्त करते हुये अधिकारियों को इसे बनवाने का निर्देश दिया था। इस अवसर पर उनके साथ पीडब्ल्यूडी सचिव सिद्दार्थ कोमल परदेशी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि वे अपने साथ रायपुर से अधिकारी का दल लेकर आये हैं ताकि वे स्थिति को समझ कर काम करें। कोमल परदेशी ने सड़कों की हालत देखी हैं, जिसकी मानिटरिंग वे खुद करेंगें। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले में सड़कों पर भारी वाहनों का बहुत अधिक दवाब है। सड़कें बेहद खराब हो गईं हैं। अब बारिश के बाद इनके ठीक होने की उम्मीद हैं।

ये भी पढ़ें..Telangana: नए संसद भवन के नाम संबंधी प्रस्ताव का समर्थन न…

पीडब्लूडी के सचिव कोमल परदेशी ने बताया कि रायगढ़ से धरमजयगढ़ तक 130 करोड़ की लागत से 70 किलोमीटर , खरसिया-छाल-हाटी-धरमजयगढ़- पत्थलगांव तक 190 करोड़ की लागत से 90 किमी. व छाल से घरघोड़ा तक 48 करोड़ की लागत से 23 किमी., पूंजीपथरा-तमनार -मिलूपारा तक 62 करोड़ की लागत से 26 किमी. सड़क ,सारंगढ़-बरमकेला-सोहेला मार्ग साढ़े 8 करोड़ से 8 किमी.,बरमकेला-सरिया-नदीगांव साढ़े सात करोड़ की लागत से 18 किमी., घरघोड़ा से लैलूंगा तक 7 करोड़ की लागत से 15 किमी., सूरजगढ़ से पड़िगांव तक 6 करोड़ की लागत से 3 किमी. सड़क का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने किसान के घर पर किया भोजन –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव के किसान चमरु पैकरा के घर बड़ी ही सादगी से भोजन ग्रहण किया। करेला और मुनगा भाजी, लाल भाजी, बड़ी, लौकी, चना दाल बैगन का भर्ता, आम की चटनी, अंकुरित सलाद के साथ चावल व रोटी खायी। उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम, विधायक लालजीत सिंह राठिया, किसान चमरु पैकरा ने भी भोजन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें