झांसीः हर माह के द्वितीय और तृतीय शनिवार को जिले में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने थाना नवाबाद और सदर बाजार का निरीक्षण करने के साथ ही फरियादियों की समस्याएं सुनीं। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि थाने पर आए शिकायतकर्ता की बात को संवेदनशीलता से साथ सुना करें और जल्द ही शिकायतों का निस्तारण भी किया जाए। भूमि पर अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों पर राजस्व और पुलिस टीम मौके पर जाकर परीक्षण करें और शिकायतकर्ता के समक्ष निस्तारण करें। जिससे शिकायतकर्ता को भी संतुष्टि हो।
थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित लेखपालों से अवैध कब्जा सम्बन्धी प्रकरणों में पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। लेखपाल ने अवगत कराया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा सम्बन्धी प्रकरण में उनके द्वारा अवैध कब्जाधारकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सरकारी, राजस्व की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पैमाइश कर जांच की जाए। अगर शिकायत सही पायी जाती है तो कब्जाधारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर अवैध कब्जा को हटवाया जाए।
ये भी पढ़ें..पं. गोविंद बल्लभ पंत को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा-यूपी…
थाना समाधान दिवस के दौरान थाना नवाबाद में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने थाना समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। निरीक्षण में समाधान दिवस पंजिका सही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस पंजिका को अपडेट रखा जाए। समाधान दिवस पर थाना नवाबाद में षिकायतकर्ताओं के सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद तत्काल थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर प्रकरण की जांच करें और कार्रवाई करते हुए शिकायत का निस्तारण करें।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…