Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी पुलिस का विशेष अभियान, सात दिन में 2,479 गिरफ्तारियां, करोड़ों की...

यूपी पुलिस का विशेष अभियान, सात दिन में 2,479 गिरफ्तारियां, करोड़ों की शराब एवं ड्रग्स बरामद

लखनऊः नशीले पदार्थ न केवल समाज को खोखला बनाते हैं, बल्कि नशीले पदार्थों का सेवन युवाओं के जीवन को बर्बाद भी कर रहा। यूपी पुलिस ने इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसके नतीजों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यूपी का शायद ही कोई जिला इन तस्करों की नजरों से बचा हो। ऐसा लगता है जैसे गली-गली नशीले पदार्थों का कारोबार फलफूल रहा है। नशे की समस्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आती है। उप्र सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति से नषे के कारोबारियों की कमर टूट रही है लेकिन यह कारोबार इतना ज्यादा फैला हआ है कि इसको लगातार चलाए जाने की सख्त जरूरत है।

ये भी पढ़ें..भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट, दो साल के निचले स्तर पर

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा माफियाओं, मादक पदार्थ व अवैध शराब के अवैध व्यापार पर रोक-थाम के लिये बहुउद्देश्यीय योजना अध्ययन कर तैयार की गयी थी। पुलिस द्वारा 24 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष सघन अभियान चलाकर वृहद रूप में कार्रवाई की गयी। इसकी सफलता को देखते हुए अभियान की अवधि निर्बाध रूप से दिनांक आठ सितम्बर 2022 तक बढ़ायी गयी।

2479 व्यक्तिया की गिरफ्तारी के साथ 39 करोड़ का माल जब्त

नशीले पदार्थ के खिलाफ चले पुलिसिया अभियान में दिनांक 8 सितम्बर 2022 तक सक्रिय व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 2,277 अभियोग पंजीकृत करते हुये 2,479 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी तथा 2,833 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान कुल 39 करोड़ 68 लाख 09 हजार 985 रूपये की अवैध शराब एवं ड्रग्स व मादक पदार्थ की बरामदगी की गयी। गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत 358 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 अभियोग पंजीकृत किये गये। इस अभियान के तहत गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुल 35 करोड़ 14 लाख 71 हजार 257 रूपये की सम्पत्ति को जब्त किया गया। न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर 188 प्रकरणों में सजा दिलायी गयी।

अवैध व जहरीली शराब के खिलाफ कदम

अवैध शराब व जहरीली शराब के अन्तर्गत 10,821 अभियोग पंजीकृत कर 11,157 के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 11,702 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। इस अभियान के दौरान 11 करोड़ 16 लाख 04 हजार 155 रूपये की अवैध व जहरीली शराब बरामद की गयी। गैंगेस्टर एक्ट के तहत 101 अभियोग पंजीकृत करते हुये 319 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत 19 करोड़ 93 लाख 08 हजार 525 रूपये की सम्पत्ति जब्त किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 (क) के अन्तर्गत 406 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर 164 प्रकरणों में सजा दिलायी गयी।

ड्रग्स मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान

अवैध-ड्रग व मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान में नशीले पदार्थ की सबसे ज्यादा बरामदगी करने वाले जनपद बाराबंकी, सीतापुर, मथुरा, खीरी व फतेहगढ़ हैं। अवैध शराब के विरूद्ध अभियान में जनपद चन्दौली, मथुरा, देवरिया, वाराणसी ग्रामीण व फतेहपुर से अवैध शराब की सबसे अधिक बरामदगी हुई है। अभियान के दौरान 53 हुक्काबार बंद कराकर 152 संलिप्त व्यक्तियों व संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष रूप से अवैध ड्रग्स व मादक पदार्थाे, अवैध शराब व हुक्काबार के विरूद्ध अपने दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में अभियान चलाते हुये प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। समीक्षोपरान्त उक्त अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध उत्कृष्ट कार्रवाई की गयी, जिससे शासन के भयमुक्त, अपराधमुक्त समाज की मंशा सफल की जा सके।

(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें