मुंबईः फिल्म ‘थैंक गॉड’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सात पापों को कमजोरी के रूप में चिह्न्ति किया गया है। 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म एक मजेदार मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म ‘थैंक गॉड’ में चित्रगुप्त के किरदार में नजर आ रहे अजय देवगन सिद्धार्थ के अच्छे और बुरे कर्मों को उनके सामने लाते हैं।
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के तीन मिनट से अधिक के ट्रेलर की शुरूआत सिद्धार्थ के चरित्र के एक कार दुर्घटना और फिर चित्रगुप्त द्वारा होस्ट किए गए जीवन के खेल में कदम रखने से होती है। अजय देवगन अपनी सभी कमजोरियों को गिनता है, जो अंततः उसके भाग्य का फैसला करता है। नर्क या स्वर्ग में जाने के लिए। ट्रेलर में नोरा फतेही भी हैं, जो सिद्धार्थ में वासना या लस्ट को देखने के लिए एक अप्सरा की भूमिका निभा रही हैं। तब अजय को यह कहते हुए सुना जाता है, पराई औरत को बहन और मां की नजर से देखना चाहिए।
ये भी पढ़ें..Brahmastra Review: दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’
फिल्म में सिद्धार्थ पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे। वहीं अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मार्कंड अधिकारी द्वारा निर्मित और यश शाह द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म इस दिवाली 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…