झांसीः जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इमलोटा ग्राम समूह पेयजल परियोजना, भरथरी पेयजल परियोजना एवं गुरसराय गरौठा पेयजल पुनर्गठन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजनाओं का कार्य तय समयावधि में ही पूरा किया जाए ताकि गर्मी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की धीमी गति पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और मैन पावर बढ़ाते हुए कार्य में गति लाए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट के प्लान को भी देखा और निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त का खास ध्यान रखा जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इमलौटा ग्राम समूह पेयजल परियोजना के निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अभी लगभग 25 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्माण कार्य की शिथिल गति पर नाराजगी जताते हुए सहायक अभियन्ता, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को निर्देश दिए कि उनके द्वारा कम्पनी को नोटिस दिया जाए। साथ ही निर्माण कार्य में अधिक से अधिक श्रमिक लगाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
ये भी पढ़ें..शर्मनाकः महिला को डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा, पति-बेटियों को भी…
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गुरसराय गरौठा पेयजल पुनर्गठन योजना के निर्माण कार्य वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन पेयजल योजना की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी में गुरसराय गरौठा में पेयजल की समस्या अधिक होती है अतः योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बरथरी ग्राम समूह पेयजल परियोजना के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…