मुंबईः अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है और इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।
This Diwali, Chitragupt is coming to play the game of life with you and your family! #ThankGod trailer out tomorrow.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 8, 2022
In cinemas on October 25.@SidMalhotra @Rakulpreet pic.twitter.com/78fjGfsUkq
फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया जायेगा। फिल्म ‘थैंक गॉड’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में स्क्रीन शेयर करती नजर आयेगी। फिल्म में सिद्धार्थ पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे।
ये भी पढ़ें..Giriraj Singh Birthday: पीएम मोदी-सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
वहीं अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री नोरा फतेही भी स्पेशल अपीरियंस में हैं। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
‘रनवे 34’ और ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आ चुके हैं अजय और रकुल
अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह तीसरी बार किसी बड़ी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। इससे पहले अजय और रकुलप्रीत की दमदार जोड़ी ‘दे दे प्यार दे’ और ‘रनवे 34’ में नजर आ चुकी है। दर्शकों ने भी इन दोनों की जोड़ी की काफी सराहना की थी। ‘दे दे प्यार दे’ में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ अभिनेत्री तब्बू भी नजर आयीं थीं।
दीपावली पर अक्षय और अजय की फिल्मों की होगी भिड़ंत
दीपावली के अवसर पर दर्शकों को दो बड़ी फिल्में देखने को मिलेगी। पहली अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गाॅड’ 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आने वाले हैं। अजय देवगन के फैंस को ‘रनवे 34’ के बाद एक बार फिर अपने फेवरेट एक्टर को बिग स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा। वहीं इस फिल्म से पहले 24 अक्टूबर को अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ रिलीज होगी। अक्षय कुमार की लगातार कई फिल्में फ्लाॅप होने के बाद मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली इन दो बड़े एक्टर्स की फिल्मों में यह देखना दिलचस्प होगा कि अजय की फिल्म को दर्शक देख ‘थैंक गाॅड’ कहते हैं या फिर अक्षय की कई फ्लाॅप फिल्मों के बाद उनके करियर के सेतु को राम पार लगाते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…