Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश का सरकार पर जुबानी हमला, बोलेः प्यार-मोहब्बत में यूपी के थानों...

अखिलेश का सरकार पर जुबानी हमला, बोलेः प्यार-मोहब्बत में यूपी के थानों में चल रही गोलियां

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस व योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब यूपी पुलिस ही शोहदाई करने लगी है, जबकि मुख्यमंत्री बहन, बेटियों के साथ छेड़छाड़ रोकने का दावा करते हैं। अखिलेश यादव ने पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि यूपी पुलिस शोहदों से जनता की रक्षा के बजाय खुद थाने में शोहदाई कर रही है।

मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘आप कहते हैं कि यूपी में बहन, बेटियों के साथ छेड़छाड़ बंद हो गई, जबकि यूपी के थानों में प्यार-मोहब्बत के चक्कर में पुलिस कर्मियों द्वारा थाने में गोलियां चल रही हैं।’ उन्होंने जुबानी हमला करते हुए कहा कि ‘प्यार-मोहब्बत में कट्टे और तमंचे देखना हो तो यूपी आ जाएं।’

ये भी पढ़ें..कांग्रेस को राहत, हिमाचल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ेंगे जी-23…

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को बरेली के बहेड़ी थाना में महिला सिपाही के चक्कर में एक सिपाही ने दरोगा की सरकारी पिस्टल से थाने में फायरिंग कर दी थी। इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर बहेड़ी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें