Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलlegends league 2022: इस दिन से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, उद्घाटन...

legends league 2022: इस दिन से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, उद्घाटन मैच में सहवाग और गंभीर होंगे आमने-सामने

सहवाग

नई दिल्लीः लीजेंड्स क्रिकेट लीग की शुरूआत पूर्व भारतीय ओपनरों की टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 सितम्बर को मुकाबले से शुरू होगी जब गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स और वीरेंदर सहवाग की गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगी। एक्शन इसके बाद लखनऊ शिफ्ट कर जाएगा जहां हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स का मुकाबला इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स टीम से 18 सितम्बर को होगा।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम ने जताया दुख

बता दें कि लीजेंड्स लीग में ये चार टीमें उतरेंगी जो 12 मैचों के लीग चरण में एक दूसरे से दो-दो बार खेलेंगी। मैचों के बीच चार दिन विश्राम के होंगे। लीग चरण की दो शीर्ष टीमें दो अक्टूबर को जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में क्वालीफायर में खेलेंगी और विजेता टीम पांच अक्टूबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। क्वालीफायर में पराजित होने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। उसका तीसरे स्थान की टीम के साथ तीन अक्टूबर को मुकाबला होगा और विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी। लीग चरण में चौथे स्थान पर रही टीम बाहर हो जायेगी।

सभी मैच शाम 7:30 स्रे बजे शुरू होंगे। केवल 25 सितम्बर को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच नयी दिल्ली में होने वाला मैच चार बजे शुरू होगा और क्वालीफायर वन की भी जल्दी शुरूआत होगी। लीग चरण पांच स्थलों-कोलकाता, लखनऊ, नयी दिल्ली, कटक और जोधपुर में खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर जोधपुर में होगा। क्वालीफायर दो और फाइनल की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें