Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबशिक्षक दिवस पर CM मान का बड़ा ऐलान, पंजाब के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में...

शिक्षक दिवस पर CM मान का बड़ा ऐलान, पंजाब के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में लागू होगा 7वां वेतन आयोग

भगवंत मान

चंडीगढ़ः शिक्षक दिवस के अवसर पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कॉलेज अध्यापकों के सम्मान में बड़ी सौगातों का ऐलान किया है। दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अगले माह एक अक्तूबर से यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूसीजी) का सातवां वेतन आयोग लागू करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के स्टाफ की तरफ से लंबित 7वां वेतन आयोग लागू करने की मांग की जा रही थी और आज इस मांग को स्वीकृत करते हुए इसे एक अक्तूबर से लागू करने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें..फिर छलका कोहली का दर्द, बोले- कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ धोनी ने मुझे किया मैसेज

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सरकारी कॉलेजों में अध्यापकों की कमी पूरी करने के लिए अतिथि अध्यापकों की भर्ती करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हमारी सरकार पूर्ण तौर पर वचनबद्ध है और कॉलेजों में अध्यापकों की कमी नहीं रहने दी जायेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कॉलेजों में पहले से पढ़ा रहे गेस्ट फेकल्टी अध्यापकों के मान-भत्ते में भी सम्मान योग्य विस्तार का ऐलान करते हुए कहा कि यह टीचर 18-20 साल से सेवा दे रहे हैं और सरकार ने इनके मान-भत्ते में विस्तार करने की मंजूरी दे दी है।

अध्यापक दिवस को अपने जीवन का खास दिन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद अध्यापक का पुत्र हूं जिस कारण मेरे लिए आज का दिन विशेष महत्व रखता है। माता-पिता के बाद बच्चे की साकारात्मक सृजना में सबसे अहम भूमिका अध्यापक की होती है जो विद्यार्थी जीवन में बच्चे का मार्गदर्शन करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें