Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराकेश तिवारी का साॅन्ग ‘दुगो मरद से प्यार कइले’ रिलीज, सबा के...

राकेश तिवारी का साॅन्ग ‘दुगो मरद से प्यार कइले’ रिलीज, सबा के डांस मूव्स ने उड़ाया गर्दा

मुंबईः भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री सबा खान और सुप्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी का नया गाना ‘दुगो मरद से प्यार कइले’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरे के ऑफिशियल युट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। रिलीज होते ही गीत को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। गाने में सबा खान के एक्सप्रेशन से लेकर उनके डांस मूव्स सभी ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उस पर बैकग्राउंड डांसरों ने गीत में चार चांद लगा दिए हैं।

गाने में सबा सबा के कोस्टार ने भी उनका साथ बखूबी निभाया है। गीत के जरिए जहां सबा दर्शकों पर अपनी अदाओं का जादू चलाने में कामयाब रही हैं, वहीं दूसरी ओर राकेश तिवारी की आवाज और त्रिभुवन यादव का संगीत दोनों ने ही सोने पर सुहागा का काम किया है। गीत को छोटे मद्धेशिया ने लिखा है, निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जबकि निर्देशन भोजपुरी ने किया है।

ये भी पढ़ें..लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा दांव, OBC उपजातियों…

गाने की कोरियोग्राफी की बात करें तो इसे गोल्डी-बॉबी और विशेष सहयोग अजय सिंह, अजय मिश्रा छोटू तथा सुमित ने अपना-अपना सहयोग दिया है। सबा खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस समय गोरखपुर में खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनका रोल बहुत दमदार है। इसके अलावा सबा वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्म पंख में भी नजर आने वाली हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें