Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमारपीट से तंग आकर महिला ने बेटी के साथ मिलकर पति को...

मारपीट से तंग आकर महिला ने बेटी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद: किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्धों के चलते आये दिन मारपीट से तंग आकर एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने सुनार पति की सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी और शव को कार में रखकर छोड़ दिया। पुलिस महिला एवं उसकी बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

बुधवार को कमला-नेहरू नगर में एक कार में एक व्यक्ति पीछे वाली सीट पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और उधर गाड़ी के कागज और उस शख्स के पास मौजूद कागजों के आधार पर पुलिस उसके घर पहुंची तो घर पर पुलिस को खून से लथपथ एक ईंट का टुकड़ा और खून में सना एक पोछा मिला। इसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ।

ये भी पढ़ें..नीतीश पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा-अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते और…

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के मुताबिक अमित वर्मा (35 वर्ष) नाम का एक व्यक्ति जो कि पेशे से सुनार था। वह अपने परिवार के साथ थाना मधुबन बापूधाम के कमला नेहरू नगर में रह रहा था। अमित की पत्नी के मुताबिक उसके किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी थे और अमित रोजाना शराब पीकर अपनी करीब 16 वर्षीय नाबालिग बेटी और पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। इस बात को लेकर ही परिवार में झगड़ा चल रहा था। शनिवार की देर रात भी आपस में झगड़ा हुआ। इस दौरान अमित वर्मा की बेटी ने उसके सर पर ईंट के टुकड़े से वार कर दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया।

बेहोश होने के बाद दोनों मां बेटी ने मिलकर अमित को उसकी वैगनआर कार में पीछे की सीट पर डाल दिया और घर से कुछ ही दूरी पर गाड़ी खड़ी कर दी। ताकि किसी को यह शक ना हो कि अमित की हत्या मां और बेटी ने ही की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अमित वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अमित की पत्नी एवं नाबालिग बेटी को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें