Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लाॅप होने के बाद आमिर ने मांगी माफी,...

‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लाॅप होने के बाद आमिर ने मांगी माफी, कहा-गलतियां इंसान से ही होती हैं..

मुंबईः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है। इस पोस्ट को आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह पोस्ट एक वीडियो है, जिसकी शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो न हो’ के म्यूजिक से होती।

इसके बाद एक व्यक्ति की आवाज आती है, जो यह कहता है, मिच्छामि दुखणम…हम सब इंसान है, और गलतियां इंसान से ही होती है। कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने कभी भी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर यूजर्स मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स आमिर खान को चिल रहने और अच्छी फिल्म बनाने के लिए कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें..PNB ने भी बढ़ाई ब्याज दरें, जानें कितना महंगा होगा आपका…

वहीं कुछ यूजर्स उनकी गलतियां गिना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले से लेकर रिलीज होने के बाद तक विवादों में रही और सोशल मीडिया पर लगातार इसके बायकॉट की मांग होती रही। इसका कारण आमिर और करीना के कुछ पुराने और विवादित बयान थे। लेकिन अब आमिर ने अपनी गलतियों को सुधारने का फैसला लिया है और फैंस से माफी मांग ली है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें