लखनऊः रेलवे लखनऊ से बाराबंकी के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने की तैयारी में है। अब दिलकुशा से मल्हौर तक डबल लाइन वाले रेलखंड पर एक और सिंगल लाइन बिछाई जाएगी। इससे चारबाग आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें लेट नहीं होंगी। साथ ही लखनऊ से बाराबंकी की दूरी महज 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी। लखनऊ से बाराबंकी होकर गोरखपुर और अयोध्या रूट पर ट्रेनें अब तेज रफ्तार से चल सकेंगी। रेलवे बाराबंकी से लखनऊ के बीच दो चरणों में रेल लाइनों की क्षमता बढ़ाएगा।
रेलवे बाराबंकी से मल्हौर तक डबल लाइन को चार लाइन कर रहा है। अब दिलकुशा से मल्हौर तक डबल लाइन वाले रेलखंड पर एक और सिंगल लाइन बिछायी जाएगी। इससे चारबाग आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें बिना किसी रुकावट के तेजी से गुजर सकेंगी। साथ ही लखनऊ से बाराबंकी की दूरी महज 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी। रेलवे लखनऊ के चारबाग से दिलकुशा तक डबल लाइन वाले सेक्शन को चार लाइन वाला बना रहा है। इसके लिए दशकों पुराने कटाई वाला पुल को तोड़कर उसकी जगह दूसरा पुल बनाया जाएगा। रेलवे के निर्माण संगठन ने इसके लिए कार्य तेज कर दिया है। पुल की नींव तैयार हो गई है। दिलकुशा से चारबाग तक चार लाइन का नेटवर्क होने से उतरेटिया और मल्हौर की ओर से आने वाली ट्रेनें बिना किसी बाधा के निकल सकेंगी। अब रेलवे अगले चरण में गोमती नदी पर पिपराघाट से मल्हौर तक एक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें..यूपी सरकार का कड़ा फैसला, बिना सीएम के अनुमोदन के नहीं…
रेलवे इस सिंगल लाइन पर मालगाड़ियों को दौड़ाएगा। रेलवे की योजना के अनुसार, दो रेल लाइन केवल यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए उपयोग हो सकेंगी। उन लाइनों पर माल गाड़ियां न होने से एक्सप्रेस ट्रेनें बाराबंकी स्टेशन से छूटकर सीधे चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। चारबाग स्टेशन से रवाना होने के बाद बाराबंकी में ही रुकेंगी। सुबह छह से आठ बजे और शाम सात से रात नौ बजे तक एक दर्जन ट्रेनें जो आउटर पर 20 से 25 मिनट तक फंस जाती हैं। उससे यात्रियों को राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि मल्हौर-दिलकुशा की तीसरी लाइन तेज रेल नेटवर्क के लिए बहुत जरूरी है। रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर सौंपी जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…