Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमहत्या के बाद कटा सिर हाथ में लेकर थाने पहुंचा शख्स, टपकता...

हत्या के बाद कटा सिर हाथ में लेकर थाने पहुंचा शख्स, टपकता लहू देख पुलिस के उड़े होश

demo pic

असमः शोणितपुर जिला के रंगापारा में बीती देर रात को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल रंगापाड़ा थाने में एक शख्स ने महज 500 रुपये के लिए बीती रात एक व्यक्ति की हत्या कर उसका कटा हुआ सिर अपने हाथ में लेकर पहुंचा। वहीं सिर से टपकटे लहू को देख पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने कटे हुए सिर को कब्जे में लेकर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए तेजपुर मेडिकल कालेज भेज दिया है और आगे की कार्यवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें..घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, क्रूड कीमतों ने दी बड़ी राहत

मिली जानकारी के मुताबिक रंगापारा थाना अंतर्गत दयालपुर निवासी टुनीराम माद्री (25) ने ब्रइल हेमरम (55) नामक व्यक्ति का सिर काटने के बाद लगभग 15 किमी पैदल चलते हुए एक हाथ में कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में खून से लथपथ दाव लेकर थाना में पहुंचा। बताया जा रहा है कि ब्रइल हेमरम ने अधेड़ टूनिराम माद्री से पांच सौ रुपये की मांग की थी। टूनिराम ने पैसे नहीं देने की बात कही तो ब्रइल ने टूनिराम को देख लेने की चेतावनी दी थी। जिससे नाराज होकर टूनिराम ने बीती रात ब्रइल का सिर धड़ से अलग कर दिया।

वहीं हत्या करने के बाद टूनिराम ब्रइल का सिर लेकर थाने पहुंचा। टूनिराम के एक हाथ में कटा हुआ सिर और दूसरा हाथ खून से रंगा देख पुलिसर्मियों के भी होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए तेजपुर मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में रंगापारा पुलिस ने केस नं 111/22/यू-एस302 आईपीसी तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रखे हुए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें