Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाइवे पर खड़े डीसीएम से टकराई अनियंत्रित कार, पति-पत्नी और पुत्र की...

हाइवे पर खड़े डीसीएम से टकराई अनियंत्रित कार, पति-पत्नी और पुत्र की मौत

कानपुर देहातः जनपद के डेरापुर थानाक्षेत्र में रविवार को अनियंत्रित ओमनी कार खड़े डीसीएम में जा घुसी। हादसे में भतीजे की अंत्येष्टि में जा रहे कार सवार दम्पति और उनके पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद में दिल दहला देने वाली दो घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पहली घटना डेरापुर के मवई मुक्ता गांव के पास नेशनल हाइवे की है जहां मंगलपुर थानाक्षेत्र निवासी और वर्तमान में कानपुर जिले में रहने वाले मदन सिंह पत्नी रानी देवी व बेटे दिनेश कुमार के साथ अपने भतीजे की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कानपुर से कार में सवार होकर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें..Delhi : स्वतंत्रता दिवस से पहले दर्जन भर फर्जी पासपोर्ट के…

जैसे ही वह डेरापुर पहुंचे तभी हाइवे पर खड़े डीसीएम में अचानक अनियंत्रित होकर उनकी कार सीधे जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर दम्पति की पुत्र समेत मौत हो गई। वहीं साथ में जा रहे साढ़ू राममिलन सहनपुर बखरिया औरैया और साला कैलाश बनवारीपुर सरैया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को पास के जिला अस्पताल भेजते हुए मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें