Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशरक्षाबंधन पर रेल यात्रियों को तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी सुपरफास्ट स्पेशल...

रक्षाबंधन पर रेल यात्रियों को तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें

जयपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मुम्बई सेंट्रल-जयपुर- बोरीवली (01 ट्रिप) वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09183 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त को मुम्बई सेंट्रल से 10.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..शॉपिंग मॉल मामलाः अधिवक्ता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, रुपए के…

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09184 जयपुर- बोरीवली वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11 अगस्त को जयपुर से 6.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलसेवा बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

राखी त्यौहार पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मुम्बई सेंट्रल-जयपुर- बोरीवली (01 ट्रिप) वातानुकूलित के स्थान पर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के रूप में संचालित होगी। साथ ही अब इस रेलसेवा में द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों भी होंगे। इस रेलसेवा में एक फर्स्ट एसी, दो सैकेण्ड एसी, आठ थर्ड एसी, तीन द्वितीय शयनयान, एक पेट्रीकार एवं दो पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें