Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकोर्ट से फैसले की कॉपी निकाल ले गए उप्र सरकार के मंत्री,...

कोर्ट से फैसले की कॉपी निकाल ले गए उप्र सरकार के मंत्री, पेशकार ने थाने में दी तहरीर

कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के खिलाफ मुकदमें को लेकर शनिवार की सुबह से चल रही चर्चाओं के बीच एक नया मोड़ सामने आ गया है। अब कोर्ट के पेशकार ने कोतवाली में कुछ लोगों द्वारा आदेश का पन्ना ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि एसीएमएम तृतीय की कोर्ट में शनिवार को मंत्री राकेश सचान के खिलाफ एक मुकदमा में फैसला सुनाए जाने की तारीख थी। दिन में उसी मुकदमें के मामले में दोषी करार देने की बात सामने आई। इस बीच कोर्ट रूम से अचानक मंत्री निकल गए। इसके बाद कहा गया कि फैसला सुनने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि देर शाम उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वह कोर्ट से फरार नहीं हुए हैं।

इस प्रकरण में देर रात एक सूचना मिली जिसमें बताया गया कि कोर्ट के पेशकार ने मंत्री राकेश सचान समेत अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में मंत्री और उनके अन्य साथियों पर कोर्ट से आदेश का पन्ना निकालकर ले जाने का आरोप है।

इस मामले में ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा है कि कोर्ट के पेशकार द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें यह बताया गया है कोर्ट का एक ऑर्डर जारी हुआ था उसकी कॉपी लेकर कुछ लोग चले गए हैं। अभी कुछ लोगों के नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं जिस वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई है। आगे की जांच एसीपी कोतवाली को सौंपी गई है। जांच के बाद जो भी दोष सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें