Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरक्षाबंधन पर्व के लिए सजने लगे मिष्ठान बाजार, ग्राहकों में तिरंगा मिठाई...

रक्षाबंधन पर्व के लिए सजने लगे मिष्ठान बाजार, ग्राहकों में तिरंगा मिठाई की डिमांड

लखनऊः आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत जहां सरकार ‘हर घर तिरंगा’ झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने में जुटी है। वहीं भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन को भी मिष्ठान दुकानदार तिरंगे से सराबोर करने में जुटे हैं। इस बार तिरंगे झंडे की तरह ही मिठाइयों की राजधानी में मांग ग्राहकों की पसंद बन गया है। डिमांड को देखते हुए दुकानदार भी तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां बनाने में जुटे हुए हैं।

अमृत महोत्सव को लेकर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए लखनऊ में तिरंगे झंडे की तरह ही तिरंगा मिठाइयों का इन दिनों राजधानी में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। तिरंगा मिठाइयां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। लोग इन्हें मिष्ठान दुकानों में देखने और खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। तिरंगा मिठाइयां ग्राहकों को काफी लुभा रही है और इनके स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। यह कारण है कि ग्राहकों के साथ बहनों के लिए तिरंगा मिठाइयां पहली पसंद बन गया है।

ये भी पढ़ें..मां ने ममता नहीं मौत बांटीः 4 बच्चों के साथ कुएं…

मिष्ठान दुकानदारों का कहना है कि इन दिनों 15 अगस्त के नजदीक आते और आने वाले रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए तिरंगा मिठाइयां खासी डिमांड में है। ग्राहकों की पसंद के चलते इस बार रक्षाबंधन पर तिरंगा मिठाइयों को तैयार कराया जा रहा है। इनमें छोटे छैना को तिरंगे के रंग से बनाया जा रहा है। साथ ही घेवर मिठाई को भी तिरंगे का रंग और रूप दिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें