कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट में शामिल अन्य मंत्रियों को सतर्क करते हुए कहा है कि पार्थ जैसा काम कोई ना करें। सोमवार को उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक की है। इसमें सभी विभागों के मंत्री मौजूद थे। उन्हें सचेत करते हुए ममता ने कहा कि ऐसा काम कोई ना करे जैसा पार्थ चटर्जी ने किया है।
इससे पार्टी का और मंत्रिमंडल का नाम खराब होता है। मुझे पार्टी या मंत्रिमंडल की बदनामी बिल्कुल मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सबको जिम्मेदारी मिली है लोगों के हित में काम करिए। भ्रष्टाचार कतई नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद लगातार ममता बनर्जी ने अपना बचाव किया है। खास बात यह है कि ममता की तस्वीरें अर्पिता के साथ हैं और वीडियो में मुख्यमंत्री ने अर्पिता की सराहना भी की है। इसे लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया है कि मैं मंच पर मौजूद जरूर थी लेकिन मुझे नहीं पता कि कौन अच्छा है और कौन बुरा। इसके बाद पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है और उन्हें पार्टी के सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है। इस बीच बाकी मंत्रियों को जिस तरह से ममता ने सचेत किया है उससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार के मामले में वह किसी भी तरह से कमी नहीं छोड़ना चाहती।