Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGyanvapi Masjid: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव का...

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव का निधन

वाराणसीः वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद केस से जुडी बड़ी खबर सामने आई है।इस केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का रविवार देर रात हार्ट अटैक निधन हो गया। यादव के पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि उन्हें देर रात दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। बेटी के आने के बाद ही अब अभय नाथ यादव का दाह संस्कार होगा। वकील की बेटी की शादी बीते 22 जून को हुई थी।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी का बड़ा एक्शन, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाये गये

ज्ञानवापी मस्जिद केसमें उनके साथी व बनारस बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद राय यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात यादव को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि श्रंगार गौरी और ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को अपना जवाब 4 अगस्त को देना था, जिसमें दिवंगत अधिवक्ता की भूमिका अहम हो सकती थी।

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस में नियमित दर्शन पूजन के लिए मांग रखी गई है। जिसमें अंजुमन इंतजामिया कमेटी मुस्लिम पक्ष की वकालत कर रही है। अभय नाथ यादव इस कमेटी के प्रमुख वकील के तौर पर थे। श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में सभी पक्ष अपनी बहस पूरी कर चुके हैं। अब 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रत्युत्तर रखा जाना था, जिसमें मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की अहम भूमिका होती।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी कर सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था और हिंदू पक्ष ने इस दौरान एक शिवलिंग मिलने का दावा किया था। हालांकि, मुस्लिम पक्ष का दावा है कि वह ढांचा वजू खाना में मौजूद फव्वारे का हिस्सा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें