Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशशिंदे गुट ने भंग की शिवसेना की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, चुने गए...

शिंदे गुट ने भंग की शिवसेना की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, चुने गए नए पदाधिकारी

शिंदे

मुंबई : शिवसेना से अलग हुए शिंदे गुट ने सोमवार को शिवसेना (Shivsena) की नई कार्यकारिणी घोषित की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से शिवसेना (Shivsena) का प्रमुख नेता चुना गया है। शिंदे गुट ने शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष पद को यथावत बनाए रखा है। बैठक में शिवसेना के 14 सांसदों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिंहदेव के इस्तीफे पर हुई…

सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उनके गुट के विधायकों ने सोमवार को एक होटल में बैठक की। इस बैठक में शिंदे गुट ने शिवसेना (Shivsena) की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला किया और शिवसेना की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से शिवसेना का प्रमुख नेता चुना गया है। दिलचस्प बात यह है कि शिंदे गुट ने शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष पद को यथावत बनाए रखा है।

बैठक में दीपक केसरकर को प्रवक्ता तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामदास कदम और आनंदराव अडसुल को नेता के रूप में चुना गया है। इसके अलावा यशवंत जाधव, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, शरद प्रोक्षे, तानाजी सावंत, विजय नाहटा, शिवाजीराव आढलराव पाटिल को उपनेता बनाया गया है। बैठक में शिवसेना (Shivsena) के 14 सांसदों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। रामदास कदम ने आज ही अपना इस्तीफा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पास भेजा है। शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि हम अभी भी शिवसेना (Shivsena) में हैं, लेकिन कुछ लोगों की गलत सलाह की वजह से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गलत निर्णय ले रहे हैं। इसी वजह से मजबूरन इस तरह का निर्णय लेना पड़ा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें