मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मध्यप्रदेश के इंदौर में एसटी महामंडल की बस नदी में गिरने से हुए हादसे पर मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि घायलों का शासकीय स्तर पर इलाज किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके महाराष्ट्र में लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें..जोधपुरः सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में गूंजे हर हर…
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र के अलमनेर आ रही एसटी महामंडल की बस आज सुबह धार में ऊंचे पुल से नर्मदा नदी में गिर गई थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से दो बार चर्चा की है। मध्यप्रदेश के सीएम ने इस घटना के बाद अपने एक मंत्री को राहत तथा बचाव कार्य में लगा दिया है।
मध्य प्रदेश सरकार इस घटना में चुस्ती से काम कर रही है। महाराष्ट्र सरकार भी इस घटना को लेकर बेहद संवेदनशील हो कर काम कर रही है। इस घटना में अब तक 8 लोगों की पहचान की जा चुकी है। राज्य सरकार की ओर से हर तरह सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया जा चुका है।
मामले की होगी जांच –
मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में एक महाराष्ट्र परिवहन की बस नर्मदा नदी में जा गिरी, इस हादसे का शिकार बने 13 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…