Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का साया, यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में...

कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का साया, यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी

हरिद्वारः खुफिया रिपोर्टों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि कट्टरपंथी तत्व कांवड़ यात्रा के दौरान अशांति पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि तीर्थयात्रियों के उपयोग किए जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की उपस्थिति और निगरानी बढ़ाई जाए।

तीर्थयात्रियों के रेलवे में सफर करने को लेकर रेलवे बोर्ड को भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके चलते रेलवे सुरक्षा बल को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है। श्रावण माह के पहले दिन कांवड़ यात्रा शुरू होती है। इस दौरान भक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचते हैं और शिव मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने के लिए इकट्ठा होते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी निर्देश में सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से हवाई निगरानी करने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें..रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टार्च, ढोल नगाड़ों व फूलों की…

श्रावण मास के दौरान हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों से लोग हरिद्वार जाते हैं। बताया कि कट्टरपंथी तत्व निश्चित रूप से कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया अलर्ट हाल ही में कुछ राज्यों में हुई घृणा की घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में महत्व रखता है इसलिए हम सभी राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें