रांची : पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली नोवेल सांडी पूर्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक एके-47 रायफल, 38 कारतूस, एक ग्रेनेड बम सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। नोवेल प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई में एरिया कमांडर के ओहदे पर था।
ये भी पढ़ें..ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी प्रकरण में सुनवाई जारी, वादी पक्ष बोलेः पहले की…
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने आईएएनएस बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव के लड़ाउली गांव के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र में पीएलएफआई का एरिया कमांडल नोवेल अपने दस्ता के साथ मौजूद है। सूचना पाकर एक टीम का गठन किया गया और जंगल की घेराबंदी की गयी। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया। घेराबंदी कर सभी को पकड़ने का प्रयास किया गया पर कुछ लोग जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसी बीच नोवेल को पकड़ लिया गया। नोवेल के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम और आस-पास के जिलों में कुल 30 मामले दर्ज हैं।
छापेमारी दल में एएसपी कपिल चौधरी, एसआई विकास कुमार, एसआई निर्भय कुमार, एसआई अविनाश कुमार, एसआई अमरजीत कुमार, एसआई सतीश कुमार और एएसआई प्रभु उरांव एवं अन्य शामिल थे। इसके पहले बीते 4 जुलाई को भी जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बलऔर जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों समरू खड़िया, साखु प्रधान एवं सुखराम मुंडा को गिरफ्तार किया था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…