spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बीजापुर: लगातार बारिश से टापू बना ताड़लागुड़ा गांव, जिला मुख्यालय से...

बीजापुर: लगातार बारिश से टापू बना ताड़लागुड़ा गांव, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

बीजापुर : जिले के इंद्रावती नदी उफान पर है, और जलस्तर खतरे के निशान से 8.3 मीटर को पार कर चुका है। बीजापुर जिले में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 300.3 मिमी बारिश हुई है। लगातार बारिश के चलते ग्राम ताड़लागुड़ा टापू बन गया है, आज तड़के ताड़लागुड़ा के पोटाकेबिन परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया, हालांकि बारिश के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी घोषित है, लेकिन बाढ़ का दबाव बढ़ने से जहां ताड़लागुड़ा का ब्लाक तथा जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, वहीं सीमावर्ती तेलंगाना से बीजापुर जिले का भी संपर्क टूट गया है।

ये भी पढ़ें..Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में सेना ने संभाला मोर्चा, यूएन ने…

इंद्रावती और गोदावरी के बढ़ते जलस्तर से बीजापुर का भोपालपटनम ब्लाक सर्वाधिक प्रभावित है, लगातार हो रही बारिश से बीजापुर के गंगालूर, चेरपाल, मिरतूर, ताड़लागुड़ा गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। इसी तरह इसके दायरे में आने वाले छोटे-बड़े दर्जनों गांवों का संपर्क भी इनसे टूटा हुआ है। बाढ़ के बढ़ते दबाव और इंद्रावती-गोदावरी से बैक वाटर के प्रेशर के मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस रखी है, कई स्थानों पर मोटरबोट और लाइफ जैकेट से लैस रेस्क्यू दल को 24 घंटे मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है। पूरे हालात पर प्रशासन नजरें बनाए हुए हैं।

जिले के गंगालूर मार्ग पर चेरपाल समेत कई नाले उफान पर है, इसके चलते दर्जनों गांव पिछले कई दिनों से टापू बने हुए है, भैरमगढ़ के मिरतूर में भी रपटा डूबा हुआ है, वही मिनगाचल नदी में आई बाढ़ से निकटस्थ तैनात सीआरपीएफ कैम्प की मुश्किलें बढ़ा रखी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें