कोरबा : महापौर राजकिशेार प्रसाद ने बुधवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) के नवप्रवेशी बच्चों (new admisson) का विद्यालय प्रांगण में पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई पाठ्य पुस्तकें बच्चों को प्रदान की। उन्होंने गुरु पूर्णिमा के परम पावन अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, गुरूजनों का अभिनंदन किया, उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें..जनसंख्या दिवस पर सीएम योगी के बयान पर मायावती बोलीं-लोगों को…
नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय (Swami Atmanand School) में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आयोजन में अपनी विशेष उपस्थिति प्रदान करते हुए विद्यालय के नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया, उन्हें पुष्पाहार पहनाया, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई पाठ्य पुस्तकें बच्चों को प्रदान किए। महापौर प्रसाद ने आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों, गुरूजनों का अभिवादन करते हुए उन्हें गुरु पूर्णिमा की अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर महापौर प्रसाद ने स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) की विभिन्न कक्षाओं एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, विद्यालय में बच्चों में अनुशासन एवं अध्ययन, अध्यापन के प्रति शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों व अध्ययन, अध्यापन कार्य को और अधिक उत्कृष्ट स्वरूप दिए जाने का आह्वान किया। इस मौके पर महापौर प्रसाद ने बताया कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय में स्टेजकवर शेड एवं किचन शेड निर्माण कार्य हेतु जिला खनिज न्यास मद से राशि की स्वीकृति की गई है तथा जल्द ही इनका निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस अवसर पर एल्डरमेन एस.मूर्ति, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य लाण्डे के साथ ही स्कूल के अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)