Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमलुटेरों से मुकाबला करने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस कमिश्रर ने...

लुटेरों से मुकाबला करने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस कमिश्रर ने किया सम्मानित

फरीदाबाद: बुजुर्ग महिला के साथ घर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया। लूट की वारदात के आरोपियो से मुकाबला करने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने मंगलवार को उनकी बहादुरी के लिए अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र व 5 हजार रुपए का नगद इनाम देकर सम्मानित किया।

आरोपी अमित उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर का तथा आरोपी राजकुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिहानी का रहने वाला है। दोनों आरोपी अभी करीब 15 दिन से पलवल के गांव मिर्जापुर में किराए पर रह रहे थे। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अमित को मिर्जापुर गांव से काबू किया है। आरोपी अमित को वारदात के एरिया की पूर्ण जानकारी थी। आरोपी जानता था की बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती है। वारदात के समय बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से वीडियो कॉल कर रही थी। तभी घर के अंदर 2 व्यक्ति बिजली कर्मी बनकर घर में घुस आए व महिला को डराने से महिला का फोन नीचे गिर गया। बुजुर्ग महिला की लडकी ने पड़ोसी श्रीचन्द को वारदात की सूचना दी। पडोसी श्रीचन्द ने देखा कि दो आरोपी महिला से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे।वह उनसे भिड़ गया।

थाना सेक्टर 8 में मामला दर्ज कराया गया। आरोपी अमित को पलवल के गांव मिर्जापुर से ताथा आरोपी राजकुमार को गाजियाबाद के गांव सिहानी से काबू कर लिया है। आरोपियो ने महिला के घर से सोने के दो जोडी कुंडल,एक अंगूठी,नाक का कोका तथा अलमारी से एक जोडी झुमके, चान्दी की पायल व 10 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए थे। आरोपियो से बारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई । आरोपी अमित से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पानी सप्लायर का काम करता है। आरोपी पहले टैक्सी चलाने का काम करता था। जिसके दौरान आरोपी राजकुमार से पहचान हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें