यमुनानगरः अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा मंगलवार को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं व पत्रकारों की गिरफ्तारी, बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में लघु सचिवालय के सामने धरना- प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
इस मौक़े पर सीटू जिला सचिव शरबती, कोषाध्यक्ष रामकुमार काम्बोज व सदस्य रोशन लाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हमारे देश में बेरोजगारी, मंहगाई, गरीबी, भूखमरी और कुपोषण लगातार बढ़ रहा है। एक तरफ परिवारों की आमदनी में कमी और दूसरी तरफ सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल से आम लोगों की थाली में भोजन की मात्रा और पौष्टिकता दोनों कम हुई हैं। इस सब का खामियाजा सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों को उठाना पड़ रहा हैं। इसलिए एक सजग संगठन होने के नाते हम समय-समय पर यह मांग करते रहे हैं कि केंद्र व राज्य सरकारें अपने हरेक नागरिक के लिए गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करें। इसके लिए खाद्य सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है।
खाद्य सुरक्षा बजट में निरंतर कटौती की जा रही है। सब्सिडीयां खत्म की जा रही हैं। हरियाणा में पिछले 15 साल से गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनाने के लिए कोई सर्वे भी नहीं किया गया है। बहुत से गरीब लोग राशन वितरण व्यवस्था से बाहर हैं। राशन डिपो पर मिलने वाली ज्यादातर चीजें बंद है। उन्होंने कहा कि आज अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। जो भी सरकार की नीतियों से असहमति जताया है। उस बुद्धिजीवी वर्ग, मानव अधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की आवाज को सरकार दबा रही है और उन्हें जेल भेज रही है। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)