Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसीएम ममता ने कहा- पहाड़ में शांति होगी तो होगा विकास

सीएम ममता ने कहा- पहाड़ में शांति होगी तो होगा विकास

cm-mamata

दार्जिलिंग: गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के शपथ ग्रहण समारोह में मंगलवार को शामिल होने के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पहाड़ में शांति होगी तो आर्थिक विकास होगा।

दरअसल, अनित थापा की भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा ने तृणमूल कांग्रेस के साथ दार्जिलिंग में हुए जीटीए चुनाव लड़ा था। जिसमें अनीत की पार्टी ने 45 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत हासिल किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखालैंड जीटीए के नए बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दार्जिलिंग पहुंची थी। वह मंगलवार सुबह 11 बजे दार्जिलिंग मेले चौरास्ता पर जीटीए के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई।

यह भी पढ़ेंः-झारखंड में शुरू की जा रही विकास परियोजनाओं से आसान होगा…

इस दौरान लोगों को संबोधित करती हुई मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पहाड़ से बहुत प्यार है। पहाड़ों में शांति होगी तो आर्थिक विकास होगा। पहाड़ शांति चाहते है, विकास चाहते है। पहिल बार पहाड़ में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है, इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पहाड़ में औद्योगिक हब स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ के बच्चे पढ़ाई में काफी तेज़ और स्मार्ट है। उनके रोजगार के लिए दार्जिलिंग और कर्सियांग में टूरिज्म, आईटी, मेडिसिन, फ़ूड प्रोसेसिंग जैसे हब तैयार किये जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें