पुलवामाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के वांदकपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार दोपहर शुरू हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए दो आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकी कैसर कोका भी शामिल है जबकि उसके साथी की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इलाके में न्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें..सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं निकले रिकॉर्ड, टी20 में शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कुख्यात आतंकी कैसर कोका 2018 से क्षेत्र में सक्रिय था। सोमवार दोपहर अवंतीपोरा के वांदकपोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना तथा सीआरपीएफ के साथ मिलकर क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखा तो गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के शुरुआती दौर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का भी मौका दिया लेकिन वह नहीं माने और गोलीबारी तेज कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में जैश के शीर्ष आतंकी कैसर कोका सहित दो आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)